नुक्कड़ नाटक कर दिया बेटी  पढ़ाने का संदेश

नुक्कड़ नाटक कर दिया बेटी  पढ़ाने का संदेश

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय।  बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से चलाए जा रहे कार्यक्रम निपुण भारत मिशन  के अंतर्गत कस्बे के फव्वारा चौक पर  कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर, बेटी पढ़ाने का संदेश दिया साथ ही नाटक के माध्यम से समाज में फैली संकुचित सोच को बदलने की अपील की।


 बेसिक शिक्षा  विभाग की ओर से  आयोजित कार्यक्रम, निपुण भारत के अंतर्गत कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1 पर आई कलाकारो की टीम ने फव्वारा चौक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया ,जिसमें परिवार में  बेटा व बेटी के बीच होने वाले भेदभाव व दोनों की शिक्षा को लेकर समाज में फैली संकुचित मानसिकता को बदलने की अपील की। 

नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि,शिक्षा पर सबका समान अधिकार है | इस दौरान नुक्कड़ नाटक को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। वहीं कलाकारों के मंचन से खुश होकर दर्शकों ने तालियों से उन का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य, अरुण शर्मा व स्टाफ भी उपस्थित रहा