विद्या भवन में खेल महोत्सव सम्पन्न, मोदी हाऊस बना चैम्पियन आफ चैम्पियन्स, प्रबंधक विपिन शर्मा ने ट्राफी , मेडल व पुरस्कार देकर बढाया उत्साह

विद्या भवन में खेल महोत्सव सम्पन्न, मोदी हाऊस बना चैम्पियन आफ चैम्पियन्स, प्रबंधक विपिन शर्मा ने ट्राफी , मेडल व पुरस्कार देकर बढाया उत्साह

संवाददाता आशीष चंद्रमौली


खेकड़ा | नगर के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में चल रहे खेल महोत्सव में मोदी हाऊस ने चैम्पियन आफ चैम्पियन्स का खिताब जीत कर अपनी बहुमुखी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया l इस दौरान मोदी हाऊस ने फुटबॉल , वालीबॉल और हैंडबॉल के फाइनल मैच जीत कर यह खिताब हासिल किया l समारोह के मुख्य अतिथि और प्रबंधक विपिन शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी मैडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया |

महोत्सव के अन्तिम दिन मोदी हाऊस ने फुटबॉल के फाइनल मैच में स्वामी विवेकानंद हाऊस को 8 -5  से हराकर मैच जीता l वहीं भाला फेंक में सोनू पहले , संदीप दूसरे और अशोक तीसरे स्थान पर रहे l खोखो में इंदिरा हाऊस पहले ,टैगोर हाऊस दूसरे तथा सरोजिनी हाऊस तीसरे स्थान पर रहे  l  

वालीबॉल में मोदी हाऊस पहले ,नेहरु हाऊस दूसरे और टैगोर हाऊस तीसरे स्थान पर रहे ,जबकि हैंडबॉल में भी मोदी हाऊस पहले स्थान पर ,लता हाऊस दूसरे और नेहरू हाऊस तीसरे स्थान पर रहे l बैडमिंटन के युगल मैच में मोनिका और सपना की जोड़ी प्रथम , ममता व दीपिका की जोड़ी द्वितीय तथा सीमा यादव व आरती की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही l  

डिस्कस थ्रो में दीपक जैन पहले ,महेश यादव दूसरे और अक्षत तीसरे स्थान पर रहे l सौ मीटर की बाधा दौड़ में सूरज नाहल पहले बंटी गुप्ता दूसरे व  सुशील धामा तीसरे स्थान पर रहे l  इस दौरान छोटे बच्चों की चाकलेट रेस में रूबी पहले, डिंपल  दूसरे व तान्या तीसरे स्थान पर रहीं l रंगोली में  सरोजिनी हाऊस पहले , लता  हाऊस दूसरे और इंदिरा हाऊस तीसरे स्थान पर रहे l प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया l समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी बच्चों की खेल प्रतिभा देखकर उनका उत्साह वर्धन किया l