गुराना रोड पर आयोजित निशुल्क जांच व चिकित्सा शिविर का 500 लोगों ने उठाया लाभ
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | नगर के गुराना रोड पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन | नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र गौड़ की रेख देख में हुआ संपन्न | नगर व क्षेत्र के दूरदराज से आए लोगों की खून , शुगर की जांच के साथ ही आंखों की जांच भी की गई | शिविर में लगभग 500 लोगों ने अपना उपचार कराया तथा शिविर में सेवाभाव, सुविधा और सहयोग की सराहना की |
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यवीर सिंह बड़का डॉ दीपक डॉ यूसुफ कृष्ण पाल सिंह इलम सिंह अजय चौधरी भीम सिंह जितेंद्र गौड़ यामीन चौधरी आदि ने शिविर में सहयोग किया | इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने लोगों के टेस्ट किए तथा निशुल्क दवाइयां वितरण की | वहीं जिन लोगों को के पास चश्मे नहीं थे, उन्हें चश्मे वितरण भी किए गए | शिविर में पूरे समय भारी संख्या में लोग मौजूद रहे |