विवाहिता ने पुलिसकर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप विवाहिता के पति ने समाधान दिवस में एडीएम ई से की शिकायत फलावदा थाना पुलिस पर मारपीट कर पैर की हड्डी फैक्चर करने का आरोप।

विवाहिता ने पुलिसकर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप विवाहिता के पति ने समाधान दिवस में एडीएम ई से की शिकायत फलावदा थाना पुलिस पर मारपीट कर पैर की हड्डी फैक्चर करने का आरोप।


मवाना इसरार अंसारी। शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फलावदा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने गांव निवासी रिश्तेदार पुलिस कॉन्स्टेबल पर छेड़छाड़ कर बलात्कार का प्रयास करने एवं थाने पहुंचकर शिकायत करने पर विवाहिता के पति के साथ मारपीट कर पैर की हड्डी फैक्चर करने तथा 151 में चालान करने का आरोप लगाते हुए महिला के पति ने शिकायती पत्र सौंपा है और आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने की बात कर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फलावदा थाना क्षेत्र के गांव अमरोली बड़ागांव निवासी रिंकू पुत्र सतपाल ने समाधान दिवस में जन समस्याएं सुन रहे अधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि वह अपने कार्य के चलते घर से बाहर रहता है तथा बच्चे स्कूल चले जाते हैं इसी दौरान कुटुंब का ही एक पुलिस कॉन्स्टेबल मेरठ जनपद के एक थाने में कार्यरत है तथा छुट्टी पर जब भी गांव आता है पीड़िता को घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर बलात्कार का प्रयास करता है।  आरोप है कि इसकी शिकायत विवाहिता का पति फलावदा थाने मैं करने गया तो थाना पुलिस ने उल्टा उसे ही बैठा लिया पुरुष के साथ मारपीट कर 151 में उसका चालान कर दीया पीड़ित ने मवाना एसडीम कोर्ट से अपनी जमानत कराई इसके बावजूद उसके पैर का दर्द ठीक नहीं हुआ तो पीड़ित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक साकरा तो चिकित्सकों ने बताया कि पैर की हड्डी में फैक्चर है इसके बाद पीड़ित ने निजी चिकित्सक से अपने पैर पर प्लास्टर कराया पीड़ित ने बताया कि सब कुछ होने के बावजूद भी आरोपी के भाई आदि पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित ने अधिकारियों से अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।