नियम दरकिनार, ट्रैक्टर ट्रॉली से ढो रहे सवारी
नियम दरकिनार, ट्रैक्टर ट्रॉली से ढो रहे सवारी
बहसूमा। कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से शनिवार को 26 लोगों की मौत हो गई थी।इसके बाद शासन की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारी बैठाने वालों पर शक्ति करने व उनसे ₹10000 जुर्माना वसूल करने का आदेश जारी किया गया है। जिस की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा ही एक वाकया मंगलवार शाम को बहसूमा कस्बे में देखने को मिला जहां रात को भी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारियां बैठा कर ढोही जा रही हैं। सरेआम थाने के सामने से ऐसे ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रहे हैं जिनमें सवारी बैठाकर सवारियां ढोई जा रही हैं। बता दें कि कानपुर व सीतापुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुई मौतों के बाद भले ही सरकार गंभीर हो गई हो लेकिन बहसूमा क्षेत्र में इसका कोई खौफ व असर देखने को नहीं मिल रहा है ।कानपुर में हुई घटना पर मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद हरकत में आए यातायात विभाग की ओर से 10 दिन का विशेष अभियान चलाने व ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारी बैठाने वालों से ₹10000 जुर्माना वसूल करने का फरमान जारी किया गया है। जिसका बहसूमा क्षेत्र में कोई असर नहीं दिखा। एक तरफ जहां नवरात्रि पर लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जाते दिखे वहीं अन्य वाहनों बार वाहनों पर भी सवारियां बैठाकर फर्राटा भरते देखा जा रहा है। जिन पर कार्रवाई करना तो दूर पुलिस विभाग इन्हें टोकना भी मुनासिब नहीं समझ रहा है।