स्किल डेवलपमेंट एवं प्रैक्टिकल नहीं कराए जाने से छात्र-छात्राओं में पनपा आक्रोश ज्ञापन सौंपा।
इसरार अंसारी
मवाना । सोमवार को कृषक डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बीए बीएससी तथा बीकॉम प्रथम वर्ष सेकंड सेमेस्टर के स्किल डेवलपमेंट विषय की परीक्षाएं एवं प्रैक्टिकल ना होने पर आक्रोश पनप रहा है सोमवार को छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार आकांक्षा जोशी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनका बीए, बीएससी बी कॉम प्रथम वर्ष (NEP) के सेकेंड सेमेस्टर की विषय की परीक्षाएं संपन्न हुए लगभग तीन माह हो गए लेकिन अभी तक छात्रो की स्किल डिवलेपमेंट विषय की परीक्षाएं व प्रैक्टिकल नहीं कराए गए है जबकि परीक्षा और प्रैक्टिकल के लिए छात्र प्रति सेमेस्टर 250. रुपए महाविद्यालय में परीक्षा फार्म के साथ जमा कर चुके है विश्विद्यालय स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते जारी करेगा। ऐसे में बिना स्किल विषय की परीक्षा और प्रैक्टिकल के छात्रों के परीक्षा परिणाम पर असर पड़ेगा महाविद्यालय के छात्रों का परीक्षा परिणाम रुकने का अंदेशा बना हुआ है। छात्र छात्राओं का आरोप है कि स्किल विषय की परीक्षा व प्रैक्टिकल के लिए महाविद्यालय को किसी प्रशिक्षण संस्थान के साथ एमओयू करना था जिसकी कक्षाएं चलनी थी फिर परीक्षाएं आयोजित होनी थी इसी संदर्भ में छात्रों से प्रति सेमेस्टर 250 रुपए लिए गए थे महोदय अगर महाविद्यालय ने किसी संस्थान के साथ एमओयू किया है तो उसकी प्रति उपलब्ध कराए जाने की मांग की और कक्षाएं ना चलने का कारण बताए जाने को कहा। कहां की अगर महाविद्यालय की और से एमओयू नही किया गया तो छात्रो से जो रकम 250 रुपए प्रति सेमेस्टर ली है उसे वापस किए जाने की मांग की।
छात्र-छात्राओं ने मांग करते हुए कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष सैकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न हुए लगभग तीन माह हो गए स्किल विषय की परीक्षा बिना विलंब किए जल्द से जल्द कराई जाए अगर विश्विद्यालय के परीक्षा परिणाम में छात्रों के परीक्षा परिणाम पर असर पड़ा तो उसके जिम्मेदार स्वयं कॉलेज प्रशासन होगा समस्या का समाधान ना होने पर छात्र धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान अंकिता दाना नीतीश कुमार सलोनी तरुण कुमार प्रिंस नागर रोहन कुमार आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।