रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रिंसिपल समन्वय कार्यक्रम का आयोजन छात्रों को दिखाई नई दिशा।

रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रिंसिपल समन्वय कार्यक्रम का आयोजन छात्रों को दिखाई नई दिशा।

इसरार अंसारी

  मवाना । नगर के मेरठ रोड मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को प्रिंसिपल समन्वय का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मवाना व मेरठ क्षेत्र के विभिन्न इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद तोमर रहे। इस दौरान मुख्य वक्ता के रुप में एलडी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ शक्ति साहनी एवं एएस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा मेघराज सिंह, रहे । इस दौरान एलडी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर शक्तिशाहनी ने शिक्षा पर रोशनी डालते हुए अपने विचार रखे और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने महिलाओं की एवं छात्राओं की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही मुहिम को सर आते हुए उन पर अमल करने की छात्राओं से अपील की। एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वप्रथम सबसे पहले मनुष्य को अपने चरित्र को अच्छा बनाना अति आवश्यक है तभी आने वाले समय के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है जिसका चरित्र ठीक ना हो उसे समाज में उसके अधिकार नहीं मिल पाते हैं और उसे समाज में जीने का कोई हक नहीं है चरित्र बलवान तभी बनता है जब सामने वाला व्यक्ति चरित्रहीन ना हो छात्र-छात्राएं ही नहीं शिक्षा के साथ-साथ शिक्षक को भी चरित्रवान होना आवश्यक है तभी समाज मैं आने वाले भविष्य के रख वालों को सही दिशा दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, रतिराम मावी, जैदी मेंहदी ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कराया इस दौरान जल सरंक्षण हेतु जल पूजा की गई। कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य बिंदु फाइन आर्ट्स विभाग की कला मुग्धा रही। जिसमें विभिन्न इंटर कॉलेज से आए प्रधानाचार्य तथा रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की कार्यकारणी निदेशिका डॉ. उर्मिला मोरल उपप्राचार्य डॉ. पूनम नागर एवं निदेशक सोनू यादव रहें। दौरान कॉलेज के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किए। 

कार्यक्रम समापन से पहले प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए छात्र छात्राओं को लग्न एवं मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे सदस्यों को एक टीम की भांति कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न विद्यालयो से आए प्रधानाचार्य एवं शिक्षको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षको को योगदान रहा।