जन सुनवाई मे सफाई सम्बंधी शिकायतों का तत्काल हुआ निस्तारण 

जन सुनवाई मे सफाई सम्बंधी शिकायतों का तत्काल हुआ निस्तारण 

 जनसुनवाई में सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण की शिकायते भी पहुंची

रिपोर्ट भवानी सैनी

सहारनपुर। नगर निगम में आज जन सुनवाई में आयी 12 शिकायतों में से सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण व खड़ण्जे पर टाइल्स आदि लगवाने सम्बंधी शिकायतों के सम्बंध में सम्बंधित अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

नगर निगम में आज जनसुवाई के दौरान वार्ड संख्या 8 रमजानपुरा बेहट रोड निवासी पूरणचंद ने रमजानपुरा में नालियों की साफ सफाई, वार्ड संख्या 22 मातागढ़ निवासी अरविंद कुमार ने गली नंबर 5 में नाली की साफ सफाई तथा वार्ड संख्या 67 हबीबगढ़ निवासी तनवीर ने हबीबगढ़ की गली नंबर 12 में साफ सफाई कराने की मांग की, जिस पर उक्त वार्डो के सफाई निरीक्षकों को निर्देश देकर तुरंत सफाई कार्य कराया गया। इसके अलावा वार्ड संख्या 13 चकहरेटी निवासी राकेश यादव ने कामधेनु कॉम्पलेक्स में पुराने खड़ंजे वाले स्थान पर नयी टाइल्स लगवाने की मांग की।  

वार्ड 36 इसरार कॉलोनी पुराना कलसिया रोड़ निवासी मुदस्सिर ने गली नंबर तीन में, इसी वार्ड के अब्दुल्ला कॉलोनी निवासी गुफरान ने गली नंबर 6 में, वार्ड संख्या 9 दुर्गा विहार कॉलोनी निवासी रमेश ने दुर्गा विहार कॉलोनी में, वार्ड संख्या 22 मंशा कॉलोनी निवासी मौ.शहीद ने कलसिया रोड स्थित शमा मस्जिद गली नंबर 4 में तथा वार्ड संख्या 6 निवासी कुरबान अली ने चिलकाना रोड़ मालगोदाम के पास सड़क निर्माण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। इसके अलावा वार्ड संख्या 59 निवासी शाहिना प्रवीन ने मटिया महल आर्य कन्या इण्टर कॉलेज के पास पुलिया निर्माण की मांग की। जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने सम्बंधित अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने को कहा। 

वार्ड संख्या 47 चकरोता रोड निवासी शाहिद अहमद ने लाला लाजपत राय मॉर्किट का लेंटर सही कराने की मांग की। इस सम्बंध में भी अपर नगरायुक्त ने अवर अभियंता को स्थल निरीक्षण कर आगणन व प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उक्त मॉर्किट नगर निगम की ही सम्पत्ति है। वार्ड संख्या 46 सुपर विहार कॉलोनी निवासी सतवीर सिंह ने अपने वार्ड में तीन खम्बों पर लाईट लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व मृत्युंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी शामिल रहे।