बेहट के निकट हुए सड़क हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर -क्रेटा कार व यात्री बस की आमने-सामने की भिंडन्त -दोनो वाहनों की चपेट में आए स्कूटी सवार दो लोगों की मौत -अस्पताल ले जाते समय कार सवार एक युवक की भी मौत, दो गंभीर

बेहट के निकट हुए सड़क हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर  -क्रेटा कार व यात्री बस की आमने-सामने की भिंडन्त  -दोनो वाहनों की चपेट में आए स्कूटी सवार दो लोगों की मौत  -अस्पताल ले जाते समय कार सवार एक युवक की भी मौत, दो गंभीर

शमीम अहमद 

बेहट(सहारनपुर) कस्बे के निकट दिल्ली-यमनौत्री हाइवे पर अनियंत्रित होकर एक क्रेटा कार व सामने से आ रही यात्री बस की जोरदार भिडन्त हो गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे खाई में पलट गई। इस दौरान उसकी चपेट में में आए स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीरावस्था में घायल हुए कार सवार युवक की भी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरावस्था में घायल लोगों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजकर बस व क्रेटा कार को कब्जे में ले लिया है।

हादसा बुधवार की देर रात्रि करीब साढ़े 9 बजे का है।