घाड की लाडली ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग मे आरती ने 481 वीं रेंक हासिल कर बढ़ाया मान
आज समय मे बेटियां भी किसी से पीछे नहीं है सहारनपुर के ब्लॉक मुजफ्फराबाद के अति पिछड़ा क्षेत्र मे आने वाली ग्राम पंचायत जयंतीपुर के आमवाला गांव से एडवोकेट सुशील राठौर सिविल कोर्ट सहारनपुर की बिटिया आरती राठौर ने गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग) मे 481 वीं रेंक हासिल कर अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया आरती से बात की गयी तो उसने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता पिताजी को दिया आरती ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से वैदिक इंटर कालेज मुजफ्फराबाद से तथा एम एस सी मे भी महाराज सिंह कालेज से प्रथम श्रेणी से पास किया बड़ा मुश्किल होता हैं ऐसे क्षेत्र से साईकिल से शिक्षा ग्रहण कर पाना क्योंकि इस क्षेत्र मे न तो यातायात के साधन हैं और न ही यहां के लोगो की मालिया स्थिति सही हैं फिर भी आरती ने हार नहीं मानी और अपने निर्धारित लक्ष्य को आज पार कर ही लिया परिणाम घोषित होते ही आरती के घर बधाई देने वालो का ताँता लग गया वही ग्रामपंचायत जयंतीपुर की ग्रामप्रधान ने समस्त ग्रामसभावासियो की तरफ से आरती को बधाई दी और ये सबक हैं उन लोगो के लिए जो बेटियों को अभिशाप मानते हैं ये सबक हैं उन लोगो के लिए जो कन्या भ्रूण हत्या करते है।