नाले पर अवैध अतिक्रमण की जांच करने पहुंचे अधिशासी अधिकारी

अधिशासी अधिकारी ने दिए अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश

नाले पर अवैध अतिक्रमण की जांच करने पहुंचे अधिशासी अधिकारी

नाले पर अवैध अतिक्रमण की जांच करने पहुंचे अधिशासी अधिकारी

अधिशासी अधिकारी ने दिए अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश

खबर को प्रमुखता से किया था प्रकाशित

थानाभवन- नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर पुलिया बनाकर छापने के मामले में नगर पंचायत की टीम के साथ अधिशासी अधिकारी मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे अधिशासी अधिकारी ने मौके पर निर्माण को गलत मानते हुए तोड़ने का आदेश दिया।

थानाभवन संत बूढ़ा बाबू तालाब के पास से गुजरने वाले कस्बे के मुख्य नाले पर तितारसी प्रधान सूर्य के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसमें नाले पर अवैध अतिक्रमण करते हुए छोटे-छोटे हिस्सों में पूरे नाले को ढकने की तस्वीर इंटरनेट मीडिया में भी वायरल हुई थी। नाले पर अवैध अतिक्रमण के कारण कस्बे में नाले की सफाई की समस्या उत्पन्न होने के साथ-साथ बाढ़ की भी आशंका थी। मामले को गंभीरता से अधिशासी अधिकारी ने लेते हुए सोमवार के दिन नगर पंचायत की टीम के साथ ईओ जितेंद्र सिंह मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। अधिशासी अधिकारी ने नाले पर प्लाट पर रास्ते के लिए दो जगह से नाले को छाप दिया था। जिन में से एक निर्माण को अवैध मानते हुए अधिशासी अधिकारी ने अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया। प्लाट स्वामी को अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया है। अगर प्लाट स्वामी सोमवार शाम तक अवैध निर्माण को नहीं हटाते तो मंगलवार की सुबह नगर पंचायत की टीम खुद अवैध निर्माण को जेसीबी से हटा देगी। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि खबरों के माध्यम से नाले पर अवैध निर्माण की जानकारी मिली थी। जांच की गई है अवैध निर्माण को तुड़वाया जाएगा। किसी को भी अवैध रूप से कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।