तेज रफ्तार अनियंत्रित मारुति वन नहर में गिरी टला बड़ा हादसा।

तेज रफ्तार अनियंत्रित मारुति वन नहर में गिरी टला बड़ा हादसा।

रमेश बाजपेई 
शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब तेज़ रफ़्तार मारुति वैन अनियंत्रित होकर माइनर में चली गई। मिली जानकारी अनुसार एक मारुति वैन बारात से लौट रही तभी वैन अनियंत्रित होकर ओसाह गांव के निकट नहर में गिर गई। हादसा देख वहां से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों की मदद से वैन में फंसे चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। गनीमत रही कि नहर में पानी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। वहीं जेसीबी की मदद लेकर वैन को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।