एएनएम तय समय में पूर्ण कराए आभा कार्ड का डाटा ,लक्ष्य से मात्र एक चौथाई कार्य पूर्ण होने पर जताई नाराजगी

एएनएम तय समय में पूर्ण कराए आभा कार्ड का डाटा ,लक्ष्य से मात्र एक चौथाई कार्य पूर्ण होने पर जताई नाराजगी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।सीएचसी पर आयोजित एएनएम बैठक में आभा कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।उक्त कार्य लक्ष्य से मात्र एक चौथाई होने पर उन्होंने असंतोष भी जताया।

सीएचसी सभागार में आयोजित बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डा मसूद अनवर ने सभी एएनएम को आवश्यक निर्देश दिए , जिसमें अपने क्षेत्र के आभा आईकार्ड को पूर्ण कर डाटा अपलोड करने को प्राथमिकता दी गई। बताया कि ,करीब दो लाख के मुकाबले मात्र 48 हजार आभा कार्ड का लक्ष्य ही हासिल किया जा सका है। इसे दो दिन के अंदर पूर्ण कराएं, इसके लिए आशा कार्यकर्त्री का सहयोग लें। निर्देश दिए कि, टीकाकरण आदि को यूविन एप पर समयबद्ध तरीके से अपलोड करेंं। स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां ऑनलाइन दर्ज करें ,जिससे उनका कार्य तो आसान होगा ही, साथ ही उन्हें रजिस्टर बनाने व अन्य कागजी कार्यों से भी छुटकारा मिल जाएगा। समय की बचत भी होगी। 

बैठक मे निर्देश दिए गए कि, योग्य दंपत्ति, गर्भवती महिला और बच्चो के रजिस्ट्रेशन करें। बैठक में बीपीएम रूपेन्द्र, एडरा बीएमसी शमशाद समेत सभी एलएचवी, एएनएम मौजूद रहे।