रंजिशन सरसों की फसल नष्ट करने का आरोप ,पुलिस द्वारा जांच शुरू

रंजिशन सरसों की फसल नष्ट करने का आरोप ,पुलिस द्वारा जांच शुरू

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।क्षेत्र के सैदपुर ग्राम प्रधान की रंजिशन पांच बीघा सरसों की फसल को केमिकल डालकर नष्ट कर दिया गया। ग्राम प्रधान ने पिता पुत्र सहित चार लोगों पर फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के सैदपुर गांव में राकेश त्यागी ग्राम प्रधान हैंं। वे गांव में प्रधानमंत्री स्वच्छ पेयजल योजना के तहत पेयजल टंकी लगवा रहे हैं, जबकि गांव के कई दबंग टंकी का विरोध कर रहे हैं। दो बार वे टंकी का निर्माण कार्य रुकवा भी चुके हैं।बताया कि, पेयजल टंकी को लेकर वे ग्राम प्रधान से रंजिश भी रख रहे हैं। 

ग्राम प्रधान की पांच बीघा सरसों फसल को केमिकल डालकर नष्ट कर दिए जाने पर ग्राम प्रधान का आरोप है कि ,फसल को रंजिश रख रहे पिता पुत्र सहित चार लोगों ने नष्ट किया है। कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह का कहना है कि, ग्राम प्रधान की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।