संविधान निर्माता के 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी आयोजित, उनके आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

संविधान निर्माता के 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी आयोजित, उनके आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | नगर के बडोली रोड स्थित रविदास छात्रावास में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का 66 वां महानिर्वाण दिवस के मौके पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण किया गया तथा गोष्ठी में उनके आदर्शों को जीवंत रखने के लिए संघर्ष में आगे रहने का आह्वान किया गया|

श्री रविदास महासभा संस्था के अध्यक्ष नंदलाल की अध्यक्षता में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया | वहीं संस्था के पदाधिकारियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, वे संसार के महापुरुषों में सबसे बड़े शिक्षाविद व समाज सुधारक थे उन्होंने देश का संविधान लिखकर मानवता का सभी को हक दिलाने का काम किया | 

इस मौके पर संस्था के प्रबंधक मांगेराम संजीव कुमार सत्येंद्र राजपाल सिंह संदीप कुमार डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने भी संबोधित किया | संचालन डॉ सत्येंद्र कुमार ने किया | इस अवसर पर बसंत कुमार आदित्य कुमार आकाश के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे |