कोविड काल का लाखों का बिजली बिल माफ करे प्रशासन , एमएम इंटर कालेज प्रशासन ने की मांग

कोविड काल का लाखों का बिजली बिल माफ करे प्रशासन , एमएम इंटर कालेज प्रशासन ने की मांग

••कोविड काल में डेढ साल ठहरी थी पुलिस फोर्स

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा। कस्बे के एमएम इंटर कालेज में कोविड काल में डेढ साल पुलिस फोर्स रहने के दौरान का बिजली बिल बकाया चला आ रहा है। कालेज प्रशासन ने जिलाधिकारी से इस बिल को समायोजित कराने की मांग की है।

बता दें कि, वर्ष 2020 में कोविड महामारी के दौरान सभी स्कूल कालेज बंद रहे थे। एमएम डिग्री कालेज में अस्थाई जिला जेल बन गई थी, जबकि एमएम इंटर कालेज में पुलिस फोर्स का ठहराया गया था। इस दौरान फोर्स ने बिजली का उपभोग किया, जिसका बिल अब तक बकाया चला आ रहा है और करीब एक लाख 67 हजार हो गया है। 

शनिवार को कालेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा अपने शिक्षक स्टाफ के साथ तहसील पहुंचे और एसडीएम ज्योति शर्मा को एक पत्र दिया। पत्र में बताया कि ,कई बार विद्युत विभाग और प्रशासन से भी सम्पर्क स्थापित किया, लेकिन कोई समाधान नहींं हुआ ,जबकि पास की संस्था में जिला कारागार बनाया गया था, उसका बिजली बिल समायोजित कर दिया गया। ऐसे में इंटर कालेज का यह बिल भी माफ कर समायोजित किया जाए। एसडीएम ने समाधान कराने का आश्वासन दिया है।