शिक्षा एवं स्वास्थ्य दिव्यांगजनों का मौलिक अधिकार है : श्रीमती गीता तालियान
महिला सशक्तिकरण, समाजोत्थान व दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वालों को किया सम्मानित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत |विश्व दिव्यांगजन सप्ताह के अन्तर्गत चौ चरण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेशल एजुकेशन , एसबीएम टीचर ट्रेनिंग एवं पुनर्वासन सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं चौ चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ संजीव आर्य ने कहा कि, दिव्यांग जनों के लिए सरकारी संस्थाओं के साथ ही सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिए तथा उन्हें हीन भावना से ग्रस्त न होने दें |
इस मौके पर सशक्तिकरण विभाग उपनिदेशक संदीप कुमार, पूर्व प्रवक्ता ज्ञान सिंह तोमर पूर्व ,जनता वैदिक कॉलेज की प्रो गीता तालियान, जैन आर्ट क्राफ्ट सेंटर संचालक रेणुका जैन, सारथी वेलफेयरफाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता को, सामाजिक क्षेत्र सहित दिव्यांग व महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्थान के कार्य करने के प्रति ,दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर एसि प्रो श्रीमती गीता तालियान ने कहा कि, दिव्यांगजनों से भेदभाव न करें । समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें । शिक्षा एवं स्वास्थ्य दिव्यांगजनों का मौलिक अधिकार है । समाज को सकारात्मक सोच अपनानी चाहिए । कार्यक्रम का संचालन डॉ जावेद अली और डॉ ओमपाल धनखड़ ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल सिंह, हरिप्रकाश कुमार, गौरव प्रजापति, मनोज जोशीया, श्रीमती कीर्ति त्यागी प्रधानाचार्य, अपेक्षा जैन हिमांशी तोमर, अलका आर्य मुख्य रूप से उपस्थित थी ।