समाजसेवी द्वारा कृमि मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, लाइन लगाकर खिलाई टेबलेट

समाजसेवी द्वारा कृमि मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, लाइन लगाकर खिलाई टेबलेट

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । रटौल में कृमि मुक्त दिवस के मौके पर समाजसेवियों द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें एक साल से 19 साल तक के करीब 250 बच्चों को डीवार्मिग कराया गया।

रटौल में समाजसेवी डा नाजिम अली ने कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर मेन बाजार रटौल और जन्नती मस्जिद के समीप एक स्वास्थ्य कैम्प लगाया, जिसमें डा नाजिम अली ने बताया कि, कृमि यानि पेट के कीड़े, बच्चों की सेहत में रुकावट का सबसे बड़ा कारण हैं।बताया कि, शरीर को सही या उचित मात्रा में पोषण नहींं होने देते।इसलिए 6 माह में एक बार कीड़े की गोली जरूर खिलाएं। इस मौके पर जाहिद अली डा मुस्तफा, अनश अली,नवाब अली,नवेद बाबर,रियाजुद्दीन आदि मौजूद रहे।