चोरी के लिए मैया ही उकसाती थी आठ वर्षीया बेटी को, रंगे हाथों पकडी जाने पर हुआ खुलासा
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी |क्षेत्र के डौलचा गाँव में एक आठ वर्षीय बच्ची को एक घर में चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बताया गया है ,कि चोरी उसकी माँ ही उससे करवाती थी | बाद में ग्रामीणों ने मामले में समझौता करा दिया। फिलहाल गाँव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
शुक्रवार की शाम क्षेत्र के डौलचा गाँव में एक आठ वर्षीय बच्ची पड़ोस के एक घर में सेफ अलमारी से पैसे चोरी कर रही थी ,तभी घरवालो ने उसे रंगेहाथ हाथ पकड़ लिया | ग्रामीणों द्वारा उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि ,उसकी मां ही उससे चोरी करवाती है |
बताया जा रहा है कि ,इससे पहले भी बच्ची ने गाँव मे कई घरों में चोरी की है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पुलिस को दी ,सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँची और मामले की जांच पड़ताल की , लेकिन बाद में गाँव के गणमान्य लोगों ने मामले का समझौता करा दिया और बच्ची और उसकी मां को आगे से ऐसी घटना नहींं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था, लेकिन बाद में गाँव के लोगो ने समझौता कर लिया उनके पास लिखित में कोई शिकायत नहींं आई है |