दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के लिए की बैठक ,15 से 21 जून तक योग पखवाड़ा

दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के लिए की बैठक ,15 से 21 जून तक योग पखवाड़ा

संवाददाता नीतीश कौशिक

.बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज विकास भवन सभागार में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इसबार दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुख्य थीम रहेगी,योग स्वयं एवं समाज के लिए करें। 

योग पखवाड़ा 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा इस दौरान जनपद में विभिन्न किए जाएंगे । इसके संबंध में जिलाधिकारी ने प्रत्येक दिवस का नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि, मुख्य कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी बागपत होंगे। उन्होंने भव्य स्थान चिन्हित करते हुए योग दिवस व पखवाड़ा कार्यक्रम किया जाने की बात कही, जिसमें अधिक से अधिक लोक प्रतिभाग कर सकें। कहा, योग स्वयं एवं समाज के लिए अपनाकर, जनपद बागपत से एक नया संदेश दें। उन्होंने कहा, जीवन में जितना जीना जरूरी है, उतना ही योग करना भी जरूरी है। योग से व्यक्ति स्वस्थ और निरोगी रहता है । आह्वान किया कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक जनपदवासी चिन्हित कार्यक्रम स्थलों पर प्रतिभाग कर सहभागी बनें।

पखवाड़े के दौरान योगाभ्यास कार्यक्रम का समय प्रतिदिन 6 बजे से 7 बजे के मध्य होगा। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि ,कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाए और कार्यक्रम को भव्य रूप से कराया जाए ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर कुमार, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह ,क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी मोनिका गुप्ता ,जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना समस्त अधिशासी अधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।