प्राधिकरण सचिव ने जेल में किया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।
चित्रकूट ब्यूरो: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त कार्य योजना के अनुक्रम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज विकास कुमार प्रथम के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मेनवाल द्वारा शुक्रवार को जिला कारागार कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व अपर जिला जज नीलू मेनवाल ने बैरक का निरीक्षण कर निरूद्ध महिलाओं को निःशुल्क अधिवक्ता व जेल अपील के बारे में जानकारी दी। बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला बन्दी अधिकार मित्र को अवगत कराकर अपनी समस्या के समाधान के लिए जेल अधीक्षक के माध्यस से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत करा सकते हैं। इस दौरान हुए विधिक साक्षरता शिविर में अपर जिला जज ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रदेश स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन है, जो जरूरतमन्द लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करता है। जेल में निरूद्ध ऐसे बन्दी, जिनकी जमानतें हो गयी है, रिहाई शेष है, उन बन्दियों से वार्ता की गयी। बन्दियों के रिहाई के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने पर बल दिया गया। उन्होंने बन्दियों से कहा कि जेल में संचालित हो रहे प्रशिक्षण को प्राप्त कर उसमें योग्यता हासिल करें, जिससे यहां से निकलने के बाद आप एक अच्छे नागरिक बन सकें। जेल में निरूद्ध बन्दियों के मध्य आयुष्मान वानप्रस्थ विश्व विद्यालय कर्वी चित्रकूट द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया तथा कुछ बन्दियों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर जेलर सन्तोष कुमार वर्मा, निदेशक आयुष्मान वानप्रस्थ बलबीर सिंह, सर्वोदय सेवा आश्रम के अभिमन्यु सिंह, भारतीय साहित्य संस्थान अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, बेटी बचाव-बेटी पढाओ की जिला संयोजक अनीता सिंह सहित जेल सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।