वर्षों से पड़ा अधूरा निर्माणाधीन मंदिर, ग्रामीणों ने नई समिति को सोपी जिम्मेदारी
पायल वर्मा
हापुड़
ब्लॉक हापुड़ नवीन मंडी गढ़ रोड स्थित ग्राम पंचायत मुरादपुर में स्थित निर्माणाधीन शिव मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे गांव के शिव मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अधूरा पड़ा निर्माणधीन शिव मंदिर के निर्माण को पूरा कराने पर चर्चा की गई बैठक में मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के पंचायती राज विभाग से प्रदेश सचिव चंद्रकिरण कश्यप को दी गई चंद्र किरण कश्यप ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए आसपास के सभी समाज के लोगो को जागरूक कर निर्माण कार्य में मदद करने की अपील की जाएगी और उसके सामर्थ्य के अनुसार चंदा देने के लिए कहा जाएगा। चंद्र किरण कश्यप ने बताया कि इसके साथ चंदा उगाही के लिए जो वर्तमान से पहले कुछ ग्रामीण लोग मंदिर निर्माण के लिए अपनी टीम गठित कर पिछले कुछ वर्षों से चंदा उगाते आ रहे थे ओर वर्तमान से पहले जो भी लोगों की चंदा उगाही के लिए समस्त टीम बनी थी वह किसी भी प्रकार से जिम्मेदार जागरूक होने के साथ साथ रजिस्टर्ड नहीं थी उसे तत्काल प्रभावी रूप से भंग किया जाता है जल्द से जल्द ही नई समिति का गठन किया जाएगा और निर्माण कार्य में यथायोग्य जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक में समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मानित ग्रामीण गण धर्म सिंह जग्गे, गोपाल, अनुज,सुमित चंद्रवीर, पंकज, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे