अवैध गांजा अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब-01 करोड़ 20,000 रुपये  के साथ 03 शातिर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

अवैध गांजा अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब-01 करोड़ 20,000 रुपये  के साथ 03 शातिर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

 रायबरेली।‌अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही में 18 अक्टूबर 23 को थाना मिलएरिया व एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली की सुंयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर सारस चौहारा पर चेकिंग लगाकर अभियुक्तगण 01-टेडा पुष्प पाटी श्रीप्रसाद पुत्र टेडा पुष्प पाटी नरसिंह निवासी पुक्काली ब्लाक पोटंगी थाना कोरापुट ओडिशा 02-रिंकू सिंह पुत्र स्व. त्रिभुवन सिंह निवासी वार्ड नम्बर 05 ग्राम गांवा गिरडीह झारखण्ड तथा 03-कुलविन्दर सिंह उर्फ राजू पुत्र संतोष सिंह निवासी मुठडंगा पोस्ट मायापुर आरामबाग हुगली पश्चिम बंगाल को कुल-101 किलो 950 ग्राम अवैध गांजा,घटना में प्रयुक्त टाटा डीसीएम अल्ट्रा वाहन संख्या ओडी02,एवी 3273,01 अदद पेन कार्ड,02 अदद ड्राइविंग लाइसेंस.02 अदद मोबाइल फोन,01 अदद इन्ट्री परमिट व कुल-4500 रुपये के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-492/2023 धारा-8/20/27ए एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि यह डीसीएम जिसमें पशुआहार की बोरियों के पीछे गांजे के पैकेट छिपाकर रखे गये थे। गांजे के पैकेट उन लोगों को विशाखापट्टनम में विजय नाम के व्यक्ति ने दिया था एवं लखनऊ हाइवे तक पहुंचाने के लिए कहा था।