अस्पताल के पास युवती की हुई मौत
बछरावां रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को लगभग 9 बजे के आसपास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के पास लड़की की हुई मौत से मचा हड़कंप। मिली जानकारी के अनुसार कानपुर की रहने वाली पूजा उम्र 23 वर्ष कानपुर से अपने भाई संतोष के साथ भाई की ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र के जिहवा गांव जा रही थी बस से उतरने के बाद उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई ।भाई उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहा था अस्पताल पहुंचने से पहले ही गेट पर लड़की की मौत हो गई भाई के अनुसार उसकी बहन के पेट में टूयमर था लेकिन सूत्र बताते हैं कि युवती को बीते दिवस कानपुर में डिलीवरी हुई थी क्योंकि लड़की अविवाहित थी लोक लाज के कारण पिता नाराज था वह अपने भाई के साथ उसकी ससुराल जिहवा जा रही थी बछरावां अस्पताल के पास उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पंचायत नामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।