दुर्गा अष्टमी के अवसर पर 21 कन्याओं का पूजन किया
या देवी सर्वभूतेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
बहसूमा।डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में तथा अष्टमी के शुभ अवसर पर 21 कन्याओं का पूजन किया गया। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने सर्वप्रथम कन्याओं के चरण पखारे। तत्पश्चात रोली से टीका लगाया। कन्याओं को चने और हलवे का प्रसाद दिया गया। इसके बाद फल और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र भारतीय संस्कृति ही है जहां पर बेटियों को देवी का स्वरूप मानकर उनकी पूजा की जाती है और आज के समय में यदि सभी लोग इस धारणा को समझ जाए तो समाज में घटित होने वाले अपराधों से बचा जा सकता है। उन्होंने देवी के महागौरी स्वरूप की वंदना करते हुए विद्यालय की तथा बच्चों की सफलता की प्रार्थना की। विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी, कॉर्डिनेटर अनुज त्यागी, शिवम तिवारी, मुकुल त्यागी, सुब्रत चटर्जी, विशाल, प्रदीप गुप्ता, मंजू तोमर, तनवीर, संजू कौशिक, प्रेरणा, रेनू, गौरव यादव, गुलाब सिंह, प्रिया आदि सभी अध्यापक मौजूद रहे।