नदियों के बढ़ते हुए जल स्तर पर कड़ी नजर रखें, आपदा प्रबन्धन व बाढ चौकियां पूरी तरह से रहे सक्रिय माला श्रीवास्तव।

असनी व हरदोई की गौशालाओं के ऊपर से हाईटेंशन लाइन को नियमानुसार हटवाया जाएं ,,डीएम,

नदियों के बढ़ते हुए जल स्तर पर कड़ी नजर रखें, आपदा प्रबन्धन व बाढ चौकियां पूरी तरह से रहे सक्रिय माला श्रीवास्तव।

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि बरसात को देखते हुए जलभराव, जल जमाव आदि के प्रति सतर्क व संवेदनशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दे। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि जलभराव पर नजर रखे इसके अलावा बाढ़ चौकियों को पूरी तरह से सक्रिय रखें साथ ही क्षेत्र वासियों से कहें कि अनावश्यक रूप से जलभराव पानी, तालाब आदि के पास से दूर रहे। इसके अलावा आपदा प्रबंधन की दृष्टि से सक्रिय रखा जाए, जिसकी समुचित तैयारियां पूरे तरह से दुरुस्त कर ली जाए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में बाढ अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु जिला स्तरीय बाढ़ समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा यादव, उप जिलाधिकारी सदर अंकिता जैन, आपदा विशेषज्ञ आशीष सिंह व समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बिजली विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि आकाशीय बिजली से बचाव के लिए खेत की मेड़ के कोने पर लोहे की रार्ड लगाने से आकाशीय बिजली जमीन में चली जाती है जिससे किसानो को हानी नहीं पहुंचती है। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि असनी व हरदोई गौशालाओं के ऊपर से हाईटेंशन लाइन को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हटवाया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि नदी के पानी के बहाव को भी निरन्तर नजर रखने के साथ ही बाढ चौकिया भी एलट रहे कितनी नाव है इसकी भी पूरी सूची रहे। आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से सक्रिय रहने के साथ ही असामजिक तत्वों अफवाह फैलाने वालो पर भी कड़ी नजर रखी जाये। पीने के पानी की व्यवस्था भी दुरूस्त रहे। आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका जहां-जहां गढ्ढे है उनमें कही पानी भरा हो तो उन गढ्ढों को भरवा दें तथा जल भराव कि समस्या से लोगों को निजात दिलायें। पशु चिकित्साधिकारी गौ-आश्रय स्थलों की व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुए गौवंश के चारे की व्यवस्था को दुरूस्त रखे करें।