चार विशालकाय अजगर निकालने से ग्रामीणों में दहशत , वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा। 

चार विशालकाय अजगर निकालने से ग्रामीणों में दहशत , वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा। 

डलमऊ रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पुरौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब चार विशालकाय अजगर ग्रामीणों को दिखाई दिए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम व घुरवारा पुलिस ने पहुंचकर बड़ी मसक्कत से चारों अजगरों को काबू में कर बोरे में डालकर जंगल में छोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुरौली गांव में शुक्रवार को चार विशालकाय अजगर एक साथ निकले। इन विशालकाय अजगरों के निकलने से गांव में हड़कंप मच गया अजगर गांव के ही झाड़ियों के आस पास घूमता नजर आया था अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया विशालकाय अजगर को देखकर गांव के लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना घुरवारा चौकी इंचार्ज व वन विभाग को दिया मौके पर पहुंचे वन विभाग और घुरवारा पुलिस ने कई घंटे के रेस्क्यू चला तब कहीं जाकर अजगर पकड़ में आये वन विभाग ने सभी अजगरों को बोरे में भरकर जंगल में छोड़ दिया है तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।