राघवपुर गंगागंज मे किसान के बंगले में लगी आग, लकड़ी सहित रखा सामान जलकर राख।
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। वि0क्षे0 अंतर्गत बुधवार की शाम गंगागंज मजरे राघवपुर गांव में अचानक अज्ञात कारणों से एक किसान के बंगले में आग लग गई धुंए के गुबार व आग की लपटें देख ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े । देखते ही देखते आग ने बगल में लगी पैरा की खरैही को अपनी जद में ले लिया । सूचना दमकल कर्मियों को दी गई । दमकल कर्मियो के पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। बाद में पहुंचे दमकल कर्मियों ने अपना कार्य शुरू कर दिया था। सूत्रों के अनुसार समय पर आग पर काबू पाने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि आग घर में प्रवेश नहीं कर पाई थी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव व लेखपाल ओम प्रकाश सोनी के अनुसार संत पुत्र गरीब का 12 बोरी गेहूं लगभग, 6 कुंतल दो चारपाई ,लकड़ी 15 कुंतल भूसा बांस कपड़ा व अन्य सामान जलकर खाक हो गया है । वहीं घनश्याम पुत्र संतलाल का छप्पर तख्त तीन बोरी गेहूं लगभग दो कुंतल, पुआल आदि जल गया है मौका मुआयना किया गया है । नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।