दिल्ली नोएडा, व लखनऊ के बाद अब रायबरेली में भी आबो हवा हुई जहरीली

दिल्ली नोएडा, व लखनऊ के बाद अब रायबरेली में भी आबो हवा हुई जहरीली

दिवाली के बाद जिले की आबोहवा खराब रही। वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना रहा। दिनभर स्मॉग की चादर पसरी रही। मौसम में अचानक हुए इस परिवर्तन से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले कई दिनों से मौसम बदला बदला नजर आया। हर तरफ सिर्फ धुंध ही दिखी। इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं रही। कोई इसे कोहरा बता रहा था तो कोई बदली का असर कह रहा था। स्मॉग प्रदूषण सांस रोगियों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे गला खराब होने और श्वांस का अटैक पड़ने का खतरा रहता है। ऐसे में इन रोगियों को सावधानी बरतने की जरूरत है। गला खराब होने पर नमक पानी का गरारा करना चाहिए। वहीं श्वांस का अटैक पड़ने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में चिकित्सक की सलाह लें। जरा की असावधानी रोगी की जान को खतरे में डाल सकती है।