सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

एटा। शासन के दिशा-निर्देशन में 17 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसका आज फीता काटकर परिवहन विभाग कार्यालय में शुभारंभ किया गया। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन अभिनव चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एआरएम राजे यादव का भेंटकर सम्मान स्वागत किया गया, तथा अभिनव चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि चालकों एवं प्रत्येक नागरिक को भारतीय होने के नाते सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने में हमेशा अग्रणी रहना चाहिए साथ ही अनुशासित रहते हुए पैदल या वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि वीरेंद्र पाल प्रवक्ता जीआईसी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों के हताहत होने के आंकड़े बताते हुए सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। उप निरीक्षक यातायात प्रभारी बचान सिंह शाक्य द्वारा भी ब्लाक स्तर एवं ग्राम प्रधानों से अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का संयोजन प्रधान सहायक विजय प्रताप सिंह एवं संचालन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत दयानंद श्रीवास्तव जिला स्काउट द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ माधवेन्द्र सिंह एमडी मेडिकल कॉलेज एटा, एवं डॉ कृष्णा नेत्र रोग विशेषज्ञ, अजय कुमार गुप्ता संभागीय निरीक्षक प्राविधिक, राजेश, हेमेंद्र बघेल, सुपरवाइजर महेशचंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।