कोचिंग सेंटर में मौत लापरवाही और बुनियादी रखरखाव में विफलताः एलजी

नई दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दो छात्राओं और छात्र की मौत पर मंडलायुक्त से रिपोर्ट मांगने के साथ ही एक्स पर कहा कि ये घटनाएं स्पष्ट रूप से संबंधित एजेंसियों और विभागों की ओर से बुनियादी रखरखाव व प्रशासन की उपेक्षा और विफलता की ओर इशारा करती हैं। शहर में जल निकासी और संबंधित बुनियादी ढांचे के आवश्यक प्रयास स्पष्ट रूप से ध्वस्त हो गए हैं।
यह घटना पिछले एक दशक के दौरान दिल्ली को झेलनी पड़ी कुशासन की बड़ी समस्या का संकेत है। राजधानी में ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। जिनकी जान गई है, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग के बचाव कार्यों की निगरानी की जा रही है।
एमसीडी ने बनाई कमेटी, महापौर ने दिए आदेश : महापौर डा. शैली ओबेराय ने दिल्ली में भवन निर्माण के नियमों के उल्लंघन पर चल रहे कोचिंग सेंटरों की
एलजी वीके सक्सेना।
पहचान के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस पर कार्रवाई करने को कहा है। महापौर ने उस अधिकारी की भी पहचान करने के निर्देश दिए हैं, जो राजेंद्र नगर की घटना के लिए जिम्मेदार है। कई अवैध बिल्डिंग को चिह्नित किया है। महापौर ने उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है, जिसके बाद कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
शिकायत पर की होती कार्रवाई तो बच जाती जान कोचिंग सेंटर राव आइएएस स्टडी सर्किल में हुई घटना पर प्रशासन ने कोचिंग सेंटर से मिलीभगत न की होती तो शायद छात्र-छात्रओं की जान बच जाती। यह हादसा तब हुआ जब बेसमेंट में कोचिंग की कक्षाएं और लाइब्रेरी का उपयोग करने की शिकायत की गई थी।