सिनोली में तालाब हुआ ओवरफ्लो, खेतों व घरों में घुसने लगा गंदा पानी, कूड़े- गंदगी के लगे अंबार
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। तहसील क्षेत्र के सिनोली गांवक का तालाब ओवरफ्लो हो गया है।अब तो बारिश का पानी तालाब में न घुसने के कारण तालाब से उल्टा होकर मकानों व खेतों में घुस गया है ।इससे जहां मकानों में दरार भी आ गई हैं, वहीं फसलें भी अधिक जलभराव से तरह तरह की बीमारियों और गलन की शिकार होने का खतरा झेल रही हैं, जिससे किसानों को चिंता सताने लगी है
बता दें कि, तालाब से पानी की कहीं जाने की निकासी ने होने के कारण ग्रामवासियों में आक्रोश पनपता जा रहा है ,गांव के लोगों ने पानी निकासी की मांग जिलाधिकारी बागपत से की है । गांव के पवन शर्मा रोशन ओमवीर प्रजापति धर्मपाल सिंह विनोद कुमार बिन्नी शकुंतला देवी राखी रोशनी मनोज चौधरी सुखपाल सिंह राखी देवी सुनीता देवी बबीता देवी अंजलि आदि ने बताया कि, तालाब में अधिक पानी होने के कारण तालाब का पानी मकानों में भी घुसने लगा है जिससे मकानों में दरार भी आने लगी हैं।वहीं तालाब में गंदगी के चारों ओर ढेर लगे हुए हैं । इस गंदगी में मच्छरों ने भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं तथा हतालाब के आसपास छोटे-छोटे सांप व जहरीले बिच्छू भी आते जाते देखे जा रहे हैं। तालाब की सफाई ने होने के कारण ओवरफ्लो हो गया है , जबकि पानी निकासी की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि, इसके लिए कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया गया ,मगर समस्या का कोई भी समाधान आज तक नहीं हो पाया । गांव के लोगों ने तालाब की समस्या का समाधान किए जाने की मांग जिलाधिकारी बागपत से की है। लोगों का कहना है कि, अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो तहसील परिसर में तालाब के पानी की निकासी की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा।