धार्मिक स्थलों के नजदीक के नियम विरुद्ध होटलो पर खुलेआम बिक रहा है मीट

पुलिस लगाम लगाने में नाकाम ,साँठगाँठ की भी चर्चा

धार्मिक स्थलों के नजदीक के नियम विरुद्ध होटलो पर खुलेआम बिक रहा है मीट

धार्मिक स्थलों के नजदीक के नियम विरुद्ध होटलो पर खुलेआम बिक रहा है मीट

संवाददाता सुशील पांचाल

- पुलिस लगाम लगाने में नाकाम ,साँठगाँठ की भी चर्चा

- हिंदू संगठनों ने भी जताई नाराजगी

थानाभवन- धार्मिक स्थलों के नजदीक योगी सरकार के आदेशों के पालन को दरकिनार करते हुए धड़ल्ले से खुलेआम नॉनवेज होटल का संचालन एवं खुले में मीट टांग कर बेचने वालों पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। लोगों में चर्चा है कि साँठ गांठ के चलते सरकार के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है वहीं सामाजिक संगठन ने कार्रवाई न होने पर खुद ऐसे होटल को बंद करवाने की चेतावनी जारी की है।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा धार्मिक स्थलों के नजदीक मीट की दुकान नॉनवेज होटल पर मीट की बिक्री एवं सड़क किनारे खुलेआम मीट को टांग कर प्रदर्शन करते हुए ऐसे खाद्य पदार्थ बेचने एवं ऐसे होटल के संचालक पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं,लेकिन सरकार के आदेशों का कोई असर शामली जनपद के थानाभवन में दिखाई नहीं देता। कस्बा थानाभवन में हिंदुओं की प्रगाढ़ आस्था का केंद्र मंदिर पंचतीर्थी एवं रविदास मंदिर के नजदीक ही कई नॉनवेज होटलो का संचालन हो रहा है। मीट को खुले में टांग कर बिक्री की जाती है साथ ही होटल संचालकों ने सड़क पर भी अतिक्रमण कर रखा है। नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण के कारण पूर्व में कई हादसे भी हो चुके हैं। वहीं थानाभवन थाने प्रांगण में भी प्रसिद्ध शिव मंदिर स्थित है। ठीक थाने के सामने ही कई नॉनवेज होटल व कई जगहों पर ठेली पर धड़ल्ले से नानवेज बेचा जाता है। दिनभर सड़क पर अतिक्रमण रहता है और शाम होते ही सड़क पर ही कुर्सी डालकर और खुलेआम मीट को टांग कर ऐसे खाद्य पदार्थ बेचे जाते हैं। इसकी शिकायत हिंदू संगठन एवं कस्बे के लोगों ने कई बार पुलिस को की है एक दो बार खाना पूर्ति की गई है लेकिन पुलिस नियम विरुद्ध चल रहे नॉनवेज होटल को बंद करने में नाकाम साबित हो रही है। 

*युवा एकता सेवा समिति संगठन ने पत्र जारी करते हुए दी चेतावनी* 

यूवा एकता सेवा समिति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित भारद्वाज एवम जिला अध्यक्ष अवनीश शर्मा ने लेटर जारी करते हुए चेतावनी दी है की अगर थानाभवन पुलिस धार्मिक स्थलों के पास ऐसे होटल को बंद नहीं कराती तो उनके कार्यकर्ता स्वयं ऐसे होटल का संचालन बंद करने का काम करेंगे। 

इस संबंध में विहिप कार्यकर्ता शालू राणा ने कहा है कि पुलिस को इस संबंध में अवगत कराया गया है लेकिन पुलिस द्वारा ऐसे संचालन बंद नहीं कराए जा रहे हैं जो गंभीर विषय हैं। अगर ऐसे संचालन बंद नहीं हुई तो मजबूरी बस हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। विहिप कार्यकर्ता भारत भूषण शर्मा का कहना है कि सरकार के आदेशों के उल्लंघन करने वाले ऐसे होटल का धार्मिक स्थलों के पास खुलेआम चलना गंभीर विषय है सड़क पर अतिक्रमण तो किया ही जा रहा है वहीं धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचती है। सरकार ने जो नियम बनाए हैं उसी के अनुरूप संचालन होना चाहिए पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते हैं।

*पुलिस के साथ नगर पंचायत ने भी साधी चुप्पी*

जहां पुलिस ऐसे अवैध रूप से धार्मिक स्थलों के पास चलने वाले नॉनवेज होटल पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है वहीं नगर पंचायत भी सड़क पर फैले अतिक्रमण एवं अन्य नियमों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। जिसके कारण स्थानीय लोगों में भी पुलिस एवं नगर पंचायत के प्रति नाराजगी पनप रही है।