सीडीओ ने विकास भवन में ध्वजारोहण के पश्चात किया वृक्षारोपण
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर: विकास भवन में सुमित राजेश महाजन सीडीओ द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर अधिकारीयों /कर्मचारियों को शपथ दिलाई। विकास भवन के सौन्दरीय फुलवारी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सीडीओ ने सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों द्वारा स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया के कृत्यों को गीत के माध्यम से प्रस्तुति को सुना। सीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारी और अधिकारी सेवा का संकल्प लें। सरकारी कार्यालय में आने वाले फरियादियों का काम तत्काल करें और उसे बार-बार वहां के चक्कर न लगवाएं। क्योंकि जब कोई बार-बार चक्कर लगाता है तो उसके मन में शासन और प्रशासन की गलत छवि बनती है। आजादी के लिए जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनको हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। हमें देश के विकास के लिए हमेशा प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने काम के प्रति लगन एवं आमजन के प्रति संवेदनशीलता होनी अति आवश्यक है तभी देश का विकास होगा। इस दौरान प्रणय कृष्ण पीडी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, रण बांकुरों और वीर शहीदों को आज की युवा पीढ़ी को जानने, समझने और पढ़ने की आवश्यकता है। देश की संस्कृति और पर्यावरण को बचाने के लिए हमें हर समय प्रयासरत रहना चाहिए। हम स्वच्छता के प्रति जागरूक हों ताकि आने वाले भविष्य में तमाम तरह की परेशानियां से बच सकें। इस दौरान सत्येंद्र सिंह जिला विकास अधिकारी, इंद्रपाल सिंह डीसी एनआरएलएम, अलोक कुमार शर्मा डीपीआरओ, विनोद कुमार शर्मा,के अलावा विकास भवन के समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी राजेंद्र त्यागी, अनिल शर्मा, संजय गौतम, योगेश शर्मा,सुनील पुंडीर,हिमांशु, अरुण, रामकुमार,शैलेन्द्र सिंह, सुमन, बिंदु, विशेष, राकेश कुमार, मोहनलाल, तरुण राठौर, अनिल शर्मा, आदित्य त्यागी, राजेंद्र त्यागी, अश्वनी कुमार, कार्यक्रम का संचालन राजीव बंसल ने अपनी कविता की पंक्तियों द्वारा किया।