संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव,
रमेश बाजपेई
सरेनी रायबरेली।सोमवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में चिलवल के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला, जानकारी होते ही हड़कंप मच गया।भाई की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना क्षेत्र के पूरे कुमेदान मजरे सरेनी गांव के रहने वाले रजनीश पुत्र स्वर्गीय कल्लू ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी बहन मनीषा उम्र करीब 17 वर्ष जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।अक्सर बिना बताए इधर-उधर घूमा करती थी।बीती 24 अगस्त को बहन बिना सूचना के खेतों की ओर चली गई लेकिन जब काफी देर तक नहीं लौटी तो उसे खोजना शुरू किया गया लेकिन पता नहीं चला।26 अगस्त को परिजन तलाश कर ही रहे थे की तभी घर से दो सौ मीटर की दूरी पर नाले के पास बहन का शव चिलवल के पेड़ से दुपट्टे के फंदे लटकता दिखाई पड़ा।रजनीश ने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में लग गई थी।