साँई बैलनेस हैल्थ सेन्टर का किया गया उद्घाटन 

साँई बैलनेस हैल्थ सेन्टर का किया गया उद्घाटन 

डा0 मुजाहिद परवेज ने थिरेपी के सम्बन्ध में दी जानकारी

-रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। जैन धर्मशाला के सामने जी0टी0 रोड पर नव निर्मित (साँई बैलनेस हैल्थ केयर सेन्टर) का उद्घाटन विधिवत रूप से संजीव यादव जिला पंचायत सदस्य द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह के बाद रियान्स संस्था हैल्थ सेन्टर का भी शुभारम्भ किया गया। अलीगढ़ से पधारे वरिष्ठ चिकित्सक डा0 मुजाहिद परवेज ने एक्यूप्रेशर व एक्यूपंचर फिजियोथेरेपी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी तथा इसके फायदे क्या हैं इस थेरेपी से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है जैसे-डायबिटीज, थाईराईड, ब्लडप्रेशर, गैस, कब्ज, सिर दर्द, माइग्रेन, सरवाइकल, अस्थमा, लकवा, हाथ पैरो में सुन्नपन आदि इन बीमारियों का नेचुरल तरीके से निदान किया जाता है। डा0 मुजाहिद परवेज ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित कई लोगों के दर्द का इस नेचुरल पैथी से तुरन्त निदान करके भी दिखाया। इस अवसर पर श्रीमती मुन्नी देवी, विवेक यादव, अमित यादव, अविनाश यादव, प्रदीप यादव पूर्व प्रधान, राजेन्द्र सिंह यादव, दिलीप यादव, शशांक यादव, श्रीमती सुमन यादव (प्रधान), प्रमोद गुप्ता (माधुरी साड़ी सेन्टर), ओ0पी0 बघेल, दिवारी लाल यादव पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, श्योराज सिंह, प्रतिरक्षण अधिकारी, मयंक शर्मा, अवधेश प्रधान, राजीव जौहरी, हेमलता उर्फ हेमा सिंह, प्रेमलता सक्सैना, डा0 कुलदीप सिंह, डा0 दिलीप कुमार प्रजापति, रियांस संस्था के डा0 इब्राहिम, डा0 सोनिया खान, डा0 फिरोज खान, डा0 आसिफ अली, डा0 सोहिल, डा0 विनीता विलिम, डा0 शिवानी चौहान, डा0 विद्यार्ती सिंह चौहान, डा0 मालती चौहान, एटा के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सैना, बबलू चक्रवर्ती संपादक मनसुख टाइम्स, मिथुन गुप्ता रिपोर्टर यू0पी0 नम्बर वन सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। upno1news परिवार साँई बैलनेस हैल्थ सेन्टर के संचालक प्रदीप यादव पूर्व प्रधान एवं हेमा सिंह को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।