डोला में युवक का दाह संस्कार करने गए ग्रामीणों को रोका, हुई नौकझौंक, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

डोला में युवक का दाह संस्कार करने गए ग्रामीणों को रोका, हुई नौकझौंक, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय।  डोला गांव  में युवक का दाह संस्कार करने गए ग्रामीणों को फार्म हाउस पर बैठे युवाओं ने रोक दिया। ग्रामीणों के हंगामा करने पर  पहुंची पुलिस ने मामले को रफा दफा किया।

डोला गांव के मोहित पुत्र विनोद की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी तथा धानक समाज के लोग युवक का दाह संस्कार करने के लिए मेरठ -बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्मशान गए थे । वहीं श्मशान के पास बने फार्म हाउस पर बैठे युवाओं ने ग्रामीणों को वहां दाह संस्कार करने से रोका और श्मशान की भूमि को अपना बताया ।ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और पिछले पचास सालों से श्मशान की भूमि होना बताया। बली गांव निवासी युवकों ने ग्रामीणों के साथ गाली गलोच कर उन्हें भगा दिया। वहीं ग्रामीणों ने अपने समाज के लोगो को घटना की जानकारी  देकर पुलिस से शिकायत की।  

ग्रामीणों के शिकायत करने पर युवक इधर उधर हुए, तो ग्रामीणों ने दाह संस्कार किया। ग्रामीणों ने युवकों पर कार्रवाई की मांग की, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की लीपापोती कर मामला रफा दफा कर दिया ओर उल्टा ग्रामीणों को श्मशान के कागज  दिखाने की बात कही। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। हंगामा करने वालो में भोलेराम, राजकुमार, मुकेश,सतीश, प्रताप, मुकेश दीवान,योगेश,गोलू, वाशु सहित धानक समाज के लोग उपस्थित रहे।