जल निगम के जेई की सात वर्षीय बेटी के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमें में मचा हडकंप

जल निगम के जेई की सात वर्षीय बेटी के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमें में मचा हडकंप

मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र में सोमवार को दोहपर के समय जल निगम के जेई की सात वर्षीय बेटी का स्कूल से वापस घर लोटते समय कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। सात वर्षीय मासूम के अपहरण की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। एसपी सिटी ने बदमाशों की धरपकड़ के साथ छात्रा की सकुशल बरामदगी को चार टीमे गठित की। दो घंटे के बाद पुलिस ने छात्रा के वापस घर लोटने पर राहत की सांस ली। फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

शास्त्रीनगर निवासी जल निगम में कार्यरत एक जेई बाबू उलहक की सात वर्षीय बेटी आयशा सोमवार को

सुबह के समय स्कूल में पढ़ने के लिये गई थी। दोपहर के समय वह स्कूल से पढ़कर वापस लोट रही थी। इसी बीच घर से कुछ दूरी पर पहले से ही घात लगाये बैठे कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर उसे कार में बैठाकर वहां से फरार हो गये। इस घटना को वहां के कुछ स्थानीय लोगों

के साथ ऑटो चालक ने भी देख लिया। इसी बीच छात्रा के परिजनों के मोबाइल नंबर पर कॉल आई, जिसमें फिरोती की मांग की गई। छात्र के अपहरण की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया, सूचना पर एसपी सिटी आयुष विक्रम के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान

आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया। जिस नंबर से कॉल आई उसकी जांच की गई। इस दौरान पुलिस महकमें में हडकंप मच गया। उधर एसपी सिटी ने मासूम की सकुशल बरामदगी एवं बदमाशों की तलाश में चार टीमे पुलिस की गठित कर धरपकड को सूमचे महानगर की नाकेबंदी करा दी। इसी बीच नाटकीय ढंग से बदमाश आयशा को घर के आसपास छोड़कर मौके से फरार हो गये। आयशा के मिलने के बाद परिजनों के साथ पुलिस ने राहत की सांस ली। एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है, कि बदमाशों की धरपकड़ के लिये पुलिस टीम जुटी हैं, जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे, व पूरी घटना का सही तरह से खुलासा किया जायेगा।