किला परिसर में सात अगस्त से शुरू होगा रेवती मैया मेला, क्षेत्रीय जनता सादर आमंत्रित, पहले से अधिक इस बार दी जाएगी भव्यता : मेला निर्देशक डा. विकास कुमार शर्मा
अनिल चौधरी अलीगढ़ मंडल ब्यूरो
हाथरस। के ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में श्री रेवती मईया का मेला इस साल हरियाली तीज 7 अगस्त से 14 अगस्त तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। श्री रेवती मैया के मेले की पूर्ण तैयारी को लेकर मेला निदेशक, समाजसेवी व फॉकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ विकास कुमार शर्मा की उपस्थिति में शनिवार की दोपहर एक प्रेस वार्ता का आयोजन मैंडू रोड स्तिथ फोकस अल्ट्रासाउंड के ऊपरी मंजिल पर स्तिथ द्वारिका रैस्टोरेंट पर की गई।इस दौरान अतुल आँधीवाल एड. पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस भी मौजूद रहे। मेला निदेशक डाँ विकास कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाली तीज के मौके पर राजा दयाराम किला परिसर स्थित दाऊबाबा रेवती मैया मंदिर पर झूला झूलने की परंपरा बहुत पुरानी है। 2003 से यहां मेले का आयोजन किया जाने लगा है। यह मेला करीब आठ दिन तक चलने वाला है। देव छठ से लगभग एक माह पूर्व लगने वाले इसे मेले को रेवती मैया मेला का नाम दिया गया। 20 साल पहले शुरू हुए इस मेले का आयोजन आज पूरी भव्यता के साथ किया जाता है। आठ दिन तक चलने वाले इस मेले के दौरान हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लेकिन अबकी बार मेले को भव्य रूप दिया जाएगा। रेवती मैया का महाअभिषेक, महाआरती के साथ फूल बंगला आदि के आयोजन होते हैं। इस साल भी मेले का भव्यता के साथ आयोजन किया जाएगा।
यह होंगे कार्यक्रम :
बुधवार 7 अगस्त हरियाली तीज को शाम सात बजे से भक्ति संगीत सम्मेलन होगा। इसकी संयोजक मंजू शर्मा है। गुरूवार, 8 अगस्त को शाम सात बजे से गायन प्रतियोगिता होगी। इसके संयोजक प्रभुदयाल दीक्षित प्रभु है। शुक्रवार, 9 अगस्त (नाग पंचमी) सुबह 7 बजे शेषावतार श्री दाऊजी महाराज एवं रेवती मईया का महाअभिषेक होगा। इसके संयोजक मेला समिति रहेगी। रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसके संयोजक आशुकवि अनिल बौहरे है। शनिवार, 10 अगस्त को सायं 7 बजे से श्री खाटू श्याम भजन संध्या होगी। इसके संयोजक गोपाल अग्रवाल है। रविवार, 11 अगस्त को सायं 6 बजे से नृत्य प्रतियोगिता होगी। इसके संयोजक प0 गोपाल शर्मा समाजसेवी (गोपाल वैल्फेयर सोसाइटी) है।
सोमबार, 12 अगस्त को सांय 7 बजे से धर्म सम्मेलन (धर्मसेवी स्व. श्री सुरेश चंद्र आँधीवाल जी की स्मृति में) होगा। इसके संयोजक ब्रह्मकुमारी भावना बहन है। मंगलवार, 13 अगस्त को रात्रि 8 बजे से विराट रसिया दंगल (मनोज विजेंद्र शर्मा एवं काली पलटन के मध्य) होगा। इसके संयोजक मनोज विजेन्द्र शर्मा खिच्चों आटे वाले है। बुधवार, 14 अगस्त को मेले का समापन और प्रसाद वितरण शाम छह बजे से होगा। जबकि बुधवार 7 अगस्त हरियाली तीज को मेले का उद्घाटन इस बार समाज सेवी एवं फॉक्स अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ विकास कुमार शर्मा करेंगे। इस मौके पर मेला निर्देशक प्रमुख समाजसेवी डा0 विकास शर्मा, पूर्व दंगल संयोजक प्रशांत शर्मा, लॉफ्टर शो के पूर्व संयोजक विकास भारद्वाज, सहध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित, समन्वयक अनिल कश्यप, कोषाध्यक्ष बांकेबिहारी अपना वाले मौजूद थे।