दादा दादी दिवस पर जमकर थिरके नौनिहाल, इन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम में बच्चों की प्रतिभा का कमाल
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के इंद्रप्रस्थ लिटिल किंगडम में शनिवार को दादा दादी दिवस समारोह में नौनिहालों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने बच्चों को दादा दादी के सानिध्य से मिलने वाले अमूल्य ज्ञान के महत्व को बताया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के निदेशक अक्षय चौधरी ने किया। उन्होने कहा कि बच्चों के जीवन में दादा दादी की अहम भूमिका है।ये प्रेम और ज्ञान का सार होते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्र्मों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का खूबसूरती से प्रदर्शन किया। लघु नाटिका के माध्यम से बुजुर्गो का जीवन में महत्व बताते हुए बहुमूल्य संदेश दिया। युक्ति, युवी, पाखी और प्रगुण ने अपने आकर्षक एंकरिंग से सबका मन जीत लिया। अपने नन्हे-मुन्नों को मंच पर चमकते हुए देखकर कार्यक्रम में शामिल दादा दादी के चेहरों पर अनमोल खुशी रही। समापन पर स्कूल की हेडमिस्ट्रेस अर्चना महाजन सभी दादा दादी को उनके प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।