दीपावली के अवसर पर  दतियाना गांव में गन्दगी को लेकर ग्रामीणों में रोष

गंदगी के कारण दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित अस्पताल में भर्ती

दीपावली के अवसर पर  दतियाना गांव में गन्दगी को लेकर ग्रामीणों में रोष

गढ़मुक्तेश्वर
सिंभावली ब्लॉक के गांव दतियाना में दीपावली के अवसर पर गंदगी से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है ! ग्रामीण नीरज त्यागी ,राजीव त्यागी ,आकाश त्यागी ,श्री ओम शर्मा ,आदि मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप तेवतिया की निरंकुश्ता के कारण गांव में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं !ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप तेवतिया 3 माह से गांव में भी नहीं पहुंचे हैं ! अमृतसरोवर तालाब अंत्येष्टि स्थल दलित बस्ती माधापुर मार्ग बिजली घर व गांव में सफाई न होने के कारण गंदगी में जीना दुश्वार हो रहा है !गंदगी के कारण गांव में डेंगू मच्छर का प्रकोप बना हुआ है !सफाई न होने के कारण गांव में बुखार मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही है ! गांव में आज तक मच्छरों को करने के लिए फॉगिंग नहीं कराई गई ! बुखार के कारण गांव के एक दर्जन लोग अस्पतालों में भर्ती हैं ! बुखार और डेंगू से पीड़ित कुलदीप त्यागी सुमन त्यागी कलुआ राजवीर जगपाल जाटव अभिषेक बिजेंदर आदि दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती है !वहीं ग्राम प्रधान पूनम त्यागी ने बताया गांव में सेक्रेटरी न आने के कारण गांव में विकास कार्य रुके हुए हैं !सफाई कर्मियों का तीन माह का वेतनमान भी रुका हुआ है !