भाकियू ने तहसीलकर्मियों पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, एसडीएम ने बनाई जांच कमेटी

भाकियू ने तहसीलकर्मियों पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, एसडीएम ने बनाई जांच कमेटी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।भाकियू अम्बावत गुट ने तहसील के दो कर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है, वहीं एसडीएम ने भी बिना किसी देरी के दोनों कर्मियों के विरूद्ध जांच बैठा दी है।

भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के पदाधिकारी गुरुवार को जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे। उन्होने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि ,तहसील के दो कर्मचारियों ने एक किसान से हैसियत सम्बंधी कार्य को लेकर बडी रकम की मांग की है। एसडीएम ज्योति शर्मा ने मामले में पूछताछ के बाद एक जांच कमेटी गठित कर दी। कहा कि, यदि कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मनोज प्रधान विनयपुर, सतपाल, हरपाल, राजेन्द्र, मुकेश आदि शामिल रहे।