मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चुडियाला के उतार-चढ़ाव की मांग का निस्तारण न होने पर ग्रामीणों में रोष

मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चुडियाला के उतार-चढ़ाव की मांग का निस्तारण न होने पर ग्रामीणों में रोष

जनप्रतिनिधियों से लेकर एनएचआई के अधिकारों को दे चुके हैं ज्ञापन

मोदीनगर
ग्राम प्रधान चुड़ियाला अमित बैसला के नेतृत्व व किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को ग्रामीणों की उतार-चढ़ाव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
 ग्राम प्रधान अमित बैसला चुडियाला ने जानकारी देते हुए बताया पूरब में दिल्ली मेरठ हाईवे पर मोहिउद्दीनपुर - खरखौदा राजकीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम चुडियाला आवागमन हेतु उतार चढाव क्षेत्रीय जनता की माँग है जिससे क्षेत्र के लगभग 60-70 गावो को लाभ मिलेगा क्योंकि पूर्व में ग्राम चुडियाला के पश्चिम में मेरठ दिल्ली हाइवे का निर्माण हो चुका है। लेकिन उस पर भी जनता के लिए आवागमन हेतु कोई उतार चढ़ाव नहीं दिया गया है जिससे जनता में रोष व्याप्त है। न्यायहित में निर्माणाधीन दिल्ली मेरठ हाईवे फेस-5 पर स्थित चुडियाला के पूरब में खरखौदा राजकीय राजमार्ग पर आवागमन हेतु उतार चढ़ाव दिया जाना आवश्यक है।
 सांसद  सतपाल सिंह  व केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह  स्थानीय विधायक मंजू सिवाच एन एच ए आई के अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया जा चुका है उसके बावजूद भी अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है  15 दिन के अन्दर  ग्रामीणों की समस्या पर सकारात्मक उत्तार नहीं मिलता है।  ग्रामीणवासी एवं क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शनकर आन्दोलन करने के लिये मजबूर होंग
इस अवसर पर विनोद प्रधान  नीटु चौधरी धर्मपाल सिंह धनवीर सिंह बबलू शर्मा सुखबीर डब्ल्यू नेता आदि लोग मौजूद रहे