14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु समस्त बैंकों के प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
-रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उक्त के अनुपालन में विकास गुप्ता, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में दिनांक 11 सितम्बर 2024 को प्रातः10 बजे जनपद एटा की समस्त बैंकों के प्रचार वाहनों को दिनेश चन्द, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जनपद न्यायालय परिसर, एटा से प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर अहमद उल्लाह खाँ, पीठासीन अधिकारी, एस०ए०सी०टी०, सुश्री प्रीति श्रीवास्तव-III, वीर भद्र, अली रजा, विकास गुप्ता आदि न्यायिक अधिकारीगणों ने भी प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, पंचम सिंह, लीड बैंक मैनेजर, एटा एवं समस्त बैंक कर्मचारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।