मंदिर के पास खुली मीट की दुकानों को 21 तारीख को बंद कराने की चेतावनी
यशवीर महाराज थानाभवन करेगे कुच
मंदिर के पास खुली मीट की दुकानों को 21 तारीख को बंद कराने की चेतावनी
स्वामी यशवीर महाराज ने पिछले कुछ दिन पहले थानाभवन में स्थित आश्रम पंचतीर्थी, संत रविदास मंदिर थाने में स्थित मंदिर आदि कस्बे के मंदिरों के आसपास खुले नॉनवेज होटल पर बिक रहे अंडा मीट आदि की बिक्री व होटल को बंद करने की चेतावनी जारी की थी, लेकिन थानाभवन पुलिस की हीला हवाली के बाद कार्रवाई न होने पर आज अपने आश्रम में यज्ञ के दौरान हजारों समर्थकों के सामने उन्होंने ऐलान किया कि अगर 21 तारीख से पहले मंदिरों के पास खुले मुस्लिम समुदाय के मीट के होटल को बंद नहीं किया जाता तो वह खुद यहां से अपने सनातनी भाइयों के साथ कूच करेंगे और खुद वहां के होटल बंद करा कर आएंगे। होटल के पास ही वह तब तक हवन यज्ञ आदि करते रहेंगे। जब तक होटल पूर्णतया बंद नहीं होंगे और इन सब की पूरी जिम्मेदारी शामली पुलिस प्रशासन की होगी। हवन यज्ञ में शामिल सनातनी भाइयों ने भी स्वामी एशवीर महाराज की घोषणा का समर्थन किया।