स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
-रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कमेटी की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त खंड विकास अधिकारीयो, ए डी ओ पंचायत एवं ब्लॉक समन्वयको को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यक्तिगत शौचालय हेतु जिन आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया है उनके सत्यापन का कार्य 100% पूर्ण किया जाए इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित ब्लॉक समन्वय का मानदेय एवं एडीओ पंचायत का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी इसकी नियमित समीक्षा कर पेंडेंसी खत्म कराएं, सामुदायिक शौचालय का संचालन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर का भुगतान किसी भी स्तर पर लंबित न रहे जिन सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर नियुक्त नहीं है उन्हें तत्काल नियुक्त कर सामुदायिक शौचालयो का संचालन सही ढंग से किया जा सके। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को बारिश के बाद सामुदायिक शौचालय, पंचायत घरों,ग्राम सचिवालय आदि के मरम्मत एवं रंगाई पुताई कराये जाने के भी निर्देश दिए, मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (14 सितंबर से 2 अक्टूबर)के मध्य मनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विकास खंड में स्वच्छता की विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए कैंपों का आयोजन किया जाए मार्ग के आसपास नाली , झाड़ियां, घासफूस आदि की सफाई की जाए ताकि संचारी रोगों का प्रकोप गांव में न हो सके।बैठक के दौरान दौरान समस्त खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त ब्लॉक समन्वयक एवं समिति के सदस्य गण आदि उपस्थित रहे।