जर्जर हालत में खड़ा खंभा,हो सकता है बड़ा हादसा, विधुत विभाग बना अंजान
बहसूमा। ऊर्जा निगम की अनदेखी मौडखुर्द के ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। बिजली का खंभा जर्जर हालत में खड़ा है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।वही विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्या से अंजान बने हुए हैं। मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव मौडखुर्द में जाटव बस्ती में एक खंभा टूटा हुआ जर्जर हालत में खड़ा है।यह खंभा किसी भी टूट कर गिर सकता है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।जिसके बारे में मौडखुर्द बिजलीघर पर तैनात जेई को अवगत करा दिया गया है। लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।सोमवार को ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।और खंभे को हटवाकर दूसरा खंभा लगवाने का जेई मौडखुर्द से निवेदन किया।जब इस बारे में मौडखुर्द बिजलीघर पर तैनात जेई से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं रिसिव किया।वही एक्सईन मवाना का कहना है कि जल्द ही सही करा दिया जाएगा।प्रदर्शन के दौरान सतपाल सिंह,सोनू कुमार, परमानंद,अमरेश कुमार, सुदेश कुमार, बृजपाल सिंह, पूर्व प्रधान मुन्ना राम आदि मौजूद रहे।