कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
-रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 16.9.24 को समय करीब 23.50 बजे चैकिंग के दौरान जीआईसी ग्राउण्ड के पास से एक अभियुक्त कन्हैया पुत्र किशनलाल निवासी हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर एटा को एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 424/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता कन्हैया पुत्र किशनलाल निवासी हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर एटा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान, उ0नि0 नेत्रपाल गौतम, उ0नि0 सत्यप्रकाश, का0 धर्म सिंह, का0 चिन्त ज्वाला।