गोगा महाड़ी मेले में दो पक्षों में टकराव, तनाव

क्षेत्र के गांव कादरगढ़ का मामला, करवाई न होने से कश्यप समाज के लोगों ने चौकी पर किया प्रदर्शन

गोगा महाड़ी मेले में दो पक्षों में टकराव, तनाव

गोगा महाड़ी मेले में दो पक्षों में टकराव, तनाव

-क्षेत्र के गांव कादरगढ़ का मामला, करवाई न होने से कश्यप समाज के लोगों ने चौकी पर किया प्रदर्शन

-एक दिन पहले दूसरे समुदाय के युवकों पर लगाया था कश्यप समाज के युवक को पीटने का आरोप

थानाभवन- हमले के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ कश्यप समाज के लोगों ने कादरगढ़ चौकी पर जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे प्रदर्शन के बाद पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। उधर, पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

  क्षेत्र के गांव कादरगढ़ में शनिवार को गोगा महाड़ी पर मेले का आयोजन किया गया था। शाम के समय गांव का ही कृष पुत्र सुभाष कश्यप मेला देखने के लिए गया। उसी समय कान में बाजा बजाने को लेकर कृष का दूसरे समुदाय के कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि इस पर उक्त युवकों ने लाठी डंडो से कृष पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा होने से मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने कृष को बचाया। पीड़ित पक्ष ने कृष का मेडिकल कराकर दूसरे समुदाय के पांच युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। रविवार सुबह करीब दस बजे कश्यप समाज के दर्जनों लोग कादरगढ़ चौकी पर पहुंचे और हंगामा प्रदर्शन शुरु कर दिया। भाजपा के जिला मंत्री आशीष के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि तहरीर के बाद मुकदमा लिखने के बजाए पुलिस फैसले का पक्ष कर रही है। बताया की रविवार सुबह दूसरे समुदाय के लोग फैसला करने के नाम पर पीड़ित के घर पहुंचे और उन्हे धमकाने का प्रयास किया। इस दौरान करीब दो घंटे तक ग्रामीण पुलिस चौकी पर हंगामा प्रदर्शन करते रहे। काफी देर हंगामे के बाद कादर गढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और तुरंत मामले में मुकदमा दर्ज करने व आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। चौकी प्रभारी ने बताया मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर शफीक पुत्र अनीश, फैसल पुत्र हनीफ, सोनू पुत्र हनीफ, आरिफ पुत्र रहिसू, अकरम पुत्र इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे पांचवे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।