प्रथम शिक्षा निदेशक ने रविवार के दिन कार्यालय खोलने पर कॉलेज के प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

प्रथम शिक्षा निदेशक ने रविवार के दिन कार्यालय खोलने पर कॉलेज के प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

ब्यूरो इसरार अंसारी

3 दिन पूर्व छात्रा के साथ घिनौनी हरकत की खबर प्रकाशित होने पर प्रधानाध्यापक पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा की गई कार्रवाई बनी नजीर
मवाना । माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल मेरठ ओंकार शुक्ल ने धनपाल सिंह कार्यवाहक प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल राठौरा खुर्द हस्तिनापुर को समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित हुई खबर का संज्ञान लेकर किया तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा के सरकारी विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक धनपाल सिंह राजकीय हाई स्कूल राठोरा खुर्द हस्तिनापुर के द्वारा दिनांक 10 दिसंबर 2022 को एक छात्रा के प्रति घिनौनी हरकत की गई जिससे माध्यमिक शिक्षा कलंकित हुई। समाचार पत्रों से जब माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा प्रथम मंडल मेरठ ओंकार शुक्ल ने समाचार पत्रों का संज्ञान लेकर रविवार के दिन कार्यालय खुलवाने का आदेश निर्गत करते हुए घिनौनी हरकत करने वाले कार्यवाहक प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा साथ ही जांच कमेटी गठित कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश निर्गत करते हुए एक नजीर प्रस्तुत की है। और कहा कि यदि कोई भी शिक्षा विभाग में शिक्षा विभाग को कलंकित करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा शिक्षा विभाग की इस कार्यवाही से वास्तव में ही घिनौनी हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति यदि बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी तब उस दशा में शिक्षा का कोई महत्व नहीं रहेगा इस चीज में संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा के द्वारा वास्तव में एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है यदि कोई गलती करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।